वेब सीरीज में काम करेंगी जीनत अमान

jinat amanमुंबई,  बीते जमाने की मशहूर अभिनेत्री जीनत अमान फिर से फिल्मों में काम करने जा रही हैं। सत्तर और अस्सी के दशक की मशहूर अदाकारा जीनत अमान एक बार फिर फिल्मों में अभिनय करने जा रही हैं। पश्चिमी कपड़ों के साथ बॉलीवुड की दुनिया में सनसनी फैलाने वालीं जीनत डिजिटल सीरीज के साथ नजर आयेंगी। जीनत अमान वेब सीरीज लव, लाइफ और स्क्रू अप्स में काम करती नजर आयेंगी। इस फिल्म में जीनत अपने पुराने स्टाइलिश अंदाज में नजर आयेंगी। खुद जीनत जी ने कपड़ों से जूतों तक, हर चीज का ध्यान रखा है। फिल्म के निर्देशक कपिल कौस्तुभ सौरभ ने कहा कि मैंने उनके स्टाइल पर खास ध्यान दिया है।

Related Articles

Back to top button