नई दिल्ली, वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने संयुक्त अरब अमीरात में पाकिस्तान के खिलाफ आगामी तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। सीरीज का पहला मैच 13 अक्तूबर से दुबई में खेला जाएगा। यह दिन डे-नाइट मैच होगा जिसमें गुलाबी गेंद का इस्तेमाल किया जाएगा। वेस्टइंडीज टीम में 24 वर्षीय बाएं हाथ के स्पिनर गेंदबाज जोमेल वेरिसन को टीम में शामिल किया गया है। इसके साथ देवेंद्र बिशू को अन्य विशेषज्ञ स्पिनर गेंदबाज के तौर पर टीम में रखा गया है। वारिकन को भारत के साथ हाल ही में समाप्त हुई टेस्ट सीरीज में 14 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया था। वरिकन ने अपने टेस्ट करियर की शुरूआत श्रीलंका के खिलाफ साल 2015 में की थी। वेस्टइंडीज टेस्ट टीम: जेसन होल्डर (कप्तान), क्रेग ब्रेथवेट, लियोन जॉनसन, अलजारी यूसुफ, मार्लन सैमुएल्स, जोमेल वेरिसन, देवेंद्र बिशू, जर्मेन ब्लैकवुड, कार्लोस ब्रेथवेट, डेरेन ब्रावो,रोसटन चेस, मिगुएल कमिंस, शेन डोवरिच, शैनन गेब्रियल, शाही होप।