Breaking News

वेस्ट मैनेजमेंट के प्रति बच्चों को प्रेरित करेंगी रसिका दुग्गल

मुंबई, बॉलीवुड अभिनेत्री रसिका दुग्गल वेस्ट मैनेजमेंट के प्रति बच्चों को प्रेरित करने जा रही हैं। वेस्ट मैनेजमेंट काफी लंबे समय से दुनियाभर में एक पर्यावरणीय मुद्दा रहा है। रसिका दुग्गल ने लिटिल ग्रीन ब्रिगेडियर अभियान के तहत विश फॉर अर्थ के साथ हाथ मिलाया है, जो उसी के लिए एक जागरूकता पहल है।

इस पहल के तहत, रसिका ने अपने सोशल मीडिया के जरिए इम्पैक्ट ऑफ वेस्ट नामक एक प्रतियोगिता की घोषणा की, जिसके माध्यम से वह 6 से 12 वर्ष की आयु के प्रतिभागियों से अपनी एंट्रीज़ को जमा करने आह्वान करती हैं। प्रतिभागियों को अपनी एंट्री को इंस्टाग्राम पर एक वीडियो के रूप में साझा करना होगा जो डेढ़ मिनट से अधिक न हो और उन्हें अपनी एंट्री को #रसिकासग्रीनब्रिगेडइस हैशटैग के साथ अपलोड करना होगा और प्रतिभागियों को अपने किन्ही तीन दोस्तों को विशफॉरअर्थ हैंडल के साथ टैग करना होगा जो पर्यावरण को बचाना चाहते हैं।

इस पहल का उद्देश्य बच्चों के बीच पर्यावरण क्राइसेस और जलवायु परिवर्तन के प्रति उन्हें जागरूक करना है। विश फॉर अर्थ टीम पांच प्रविष्टियों को शॉर्टलिस्ट करेगी और उनमें से रसिका विजेता का चयन करेंगी और उन्हें उनके द्वारा साइन किए गए सर्टिफिकेट से सम्मानित किया जाएगा।

रसिका दुग्गल ने कहा, “मुझे लगता है कि बच्चों से पर्यावरण के संरक्षण के महत्व के बारे में बातचीत करते रहना चाहिए खासकर तब जब वे दुनिया की खोज कर रहे हों। पर्यावरण के संरक्षण के लिए केवल बड़े बदलाव करने की जरूरत नहीं है। यह एक ग्रीन प्लेनेट के लिए समायोज्य आदतों को सुधारने के बारे में हो सकता है। विश फॉर अर्थ को ढेर सारी शुभकामनाएं कि उन्होंने बहुत विचारशील पहल की शुरुआत की।”