वैश्विक कारकों से तय होगी बाजार की दिशा

मुंबई,  घरेलू शेयर बाजारों में बीते सप्ताह रही तेजी के बाद आने वाले सप्ताह में निवेशकों की नजर घरेलू आंकड़ों के साथ वैश्विक कारकों पर रहेगी।

घरेलू स्तर पर सेवा क्षेत्र के पीएमआई के आंकड़े 06 जनवरी को जारी किये जायेंगे। साथ ही वाहनों की खुदरा बिक्री के आंकड़े भी इसी सप्ताह जारी होंगे। बाजार पर सबसे ज्यादा असर वैश्विक कारकों का दिखेगा। इस बीच विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक इक्विटी बाजार में लगातार बिकवाल बने हुए हैं, लेकिन घरेलू निवेशक बाजार को गति दे रहे हैं।

बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 720.56 अंक (0.85 प्रतिशत) की बढ़त में सप्ताहांत पर 85,762.01 अंक पर बंद हुआ। यह इसका दूसरा सर्वकालिक उच्च स्तर है। इससे पहले, 26 सितंबर 2024 को यह 85,836.12 अंक पर बंद हुआ था।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 सूचकांक 286.25 अंक यानी 1.10 प्रतिशत की बढ़त के साथ ऐतिहासिक उच्चतम स्तर 26,328.55 अंक पर पहुंच गया। निफ्टी मिडकैप-50 सूचकांक 1.88 प्रतिशत और स्मॉलकैप-100 सूचकांक 0.74 प्रतिशत की साप्ताहिक बढ़त में रहा।

दिग्गज कंपनियों के तिमाही परिणाम 12 जनवरी से शुरू हो रहे सप्ताह में जारी किये जायेंगे। उससे पहले निवेशक सतर्कता बरत सकते हैं।

Related Articles

Back to top button