वोट बैंक ही नही, सरकार बनाना और गिराना भी जानते हैं : संजय निषाद

लखनऊ,  निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल (निषाद पार्टी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद ने कहा कि निषाद समाज किसी का वोट बैंक नहीं है। “हम केवल नदी-तालाब में मछली नहीं पकड़ते, सरकार बनाना और गिराना भी जानते हैं”। उन्होंने फूलन देवी और स्व. जमुना निषाद की हत्या की सीबीआई जांच की मांग दोहराई।

मंगलवार को निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल (निषाद पार्टी) का 13वां संकल्प दिवस डॉ. बी.आर. आंबेडकर सभागार, राम मनोहर लोहिया विधि विश्वविद्यालय में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरण रिजिजू, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व बृजेश पाठक, कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर, परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, शिवसेना (शिंदे) के समन्वयक अभिषेक वर्मा, नेता सदन रमेश सिंह, अपना दल (एस) के पदाधिकारी सहित बड़ी संख्या में निषाद पार्टी के कार्यकर्ता व पदाधिकारी शामिल हुए।

अपने सम्बोधन में निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद ने कहा कि 13 जनवरी 2013 को उन्होंने श्रृंगवेरधाम स्थित महाराजा गुह्यराज निषाद के किले पर संकल्प लिया था कि मछुआ समाज का शोषण करने वाली सरकारों का अंत किया जाएगा। संतकबीरनगर लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर उन्होंने कहा कि ई. प्रवीण निषाद “हारे नहीं, हराए गए” और जिम्मेदार लोगों की पहचान कर सबक सिखाया जाएगा।

केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने निषाद पार्टी के नाम की सराहना करते हुए कहा कि भाजपा और निषाद पार्टी का गठबंधन पारिवारिक है और सभी मुद्दों पर मिलकर समाधान निकाला जाएगा।

कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि निषाद समाज को शराब पिलाकर वोट लेने की सोच अब नहीं चलेगी। उन्होंने बालू खनन तथा नदी-तालाब के ठेकों में निषाद समाज के अधिकार की बात कही और संगठन को मजबूत करने का आह्वान किया।

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने एनडीए की एकता को “खूबसूरत गुलदस्ता” बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के विकसित भारत-2047 के लक्ष्य में निषाद समाज की अहम भूमिका है। उन्होंने दावा किया कि मझवार आरक्षण को कोई रोक नहीं सकता।

उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि निषाद पार्टी गरीबों-वंचितों की बड़ी ताकत है। उन्होंने 2027 में एनडीए के 350 से अधिक सीटें जीतकर सरकार बनाने का दावा किया।

Related Articles

Back to top button