Breaking News

शर्मनाक घटना, ‘रोटी’ के लिए युवक की लाठी-डंडों से पीटकर हत्या

बरेली, उत्तर प्रदेश में बरेली के कैन्ट क्षेत्र में आर्डर के मुताबिक कम रोटी भेजने पर होटल मालिक से हुये विवाद में एक युवक की हत्या कर दी गयी।

पुलिस अधीक्षक नगर रवीन्द्र कुमार ने सोमवार को बताया कि पैरासूट बटालियन से सेवानिवृत्त हवलदार योगराज के पुत्र सनी (30) ने रविवार को अपने जन्मदिन पर पार्टी रखी थी जिसके लिये एक होटल को 150 तंदूरी रोटियां देने का आर्डर किया था मगर होटल मालिक जीशान ने 40 रोटियां भिजवाई। इस पर आपत्ति जताने सनी भाई के साथ होटल गए थे जहां होटल मालिक से विवाद हो गया।

उन्होने बताया कि होटल मालिक और उसके स्टाफ ने सनी और उसके भाई पर हमला कर दिया और जमकर पीटा। गंभीर हालत में रविवार रात करीब 11 बजे सनी को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां रात डेढ़ बजे उसकी मौत हो गयी। हादसे में घायल सनी के भाई बबलू की हालत गंभीर बनी हुयी।

श्री कुमार ने बताया कि मृतक के पिता की तहरीर पर जीशान के दो चचेरे भाइयों मुजीब, वहीद और होटल कर्मी झावर को गिरफ्तार कर लिया है। मामला दो संप्रदाय का होने के कारण इलाके में व्याप्त तनाव को देखते हुये सुरक्षा बल तैनात किया गया है।