शहीद हुए सभी जवानों के परिजनों से मुलाकात करेंगे सीएम योगी
February 17, 2019
लखनऊ, जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ के अब तक 44 जवान शहीद हो चुके हैं. इसके अलावा कई जवान घायल हैं. देश की शान और मान के लिए अपनी जान न्योछावार करने वाले 44 शहीद जवानों में से 12 उत्तर प्रदेश के सपूत हैं. अब यूपी के इन 12 सपूतों से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुलाकात करेंगे. उत्तर प्रदेश सरकार ने शहीदों के परिवार की मदद करने का पूरा भरोसा दिया है .
जानकारी के मुताबिक शहीद जवानों की पत्नी, बच्चे व परिजनों को एक साथ सीएम आवास बुलाया जाएगा. क्षेत्र के विधायक व मंत्री शहीद जवानों के परिजनों को सीएम आवास लेकर आएंगे. सरकार ने शहीद के परिवारों को पूरी मदद करने का आश्वसन दिय. बता दें कि योगी सरकार पहले ही हर शहीद के परिजनों को 25 लाख रुपये की आर्थिक सहायता और घर के किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की घोषणा कर चुकी है.
बता दें कि गुरुवार को को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में जैश-ए-मोहम्मद के एक फिदायीन हमले में सीआरपीएफ के 44 जवान शहीद हो गए थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक जैश के आतंकवादी ने विस्फोटकों से भरी कार से सीआरपीएफ जवानों को ले जा रही बस को टक्कर मार दी. ये साल 2016 में हुए उरी हमले के बाद सबसे भीषण आतंकवादी हमला है.