शादी के बाद युवी-हेजल ने करवाया फोटोशूट

yuvraj-8नई दिल्ली,  टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी युवराज सिंह और एक्ट्रेस हेजल कीज की शादी की तस्वीरों के बाद अब उनके एथलिटिक फोटोशूट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। ये फोटोज एफएम इंडिया के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर की गई हैं।

बताया जा रहा है कि युवराज-हेजल ने मैन्स लाइफस्टाइल मैगजीन थ्भ्ड प्दकपं के दिसंबर जनवरी इश्यू के लिए फोटोशूट करवाया है, जिसमें दोनों एक साथ काफी अच्छे लग रहे हैं। गौरतलब है कि क्रिकेटर युवराज सिंह और एक्ट्रेस हेजल कीच ने 30 नवंबर को सिख धर्म के अनुसार औ 2 दिसंबर को हिंदू धर्म के अनुसार गोवा में शादी की थी। शादी के बाद इन्होंने गोवा में एक ग्रैंड रिसेप्श रखा गया था। इस मौके पर बॉलीवुड के सेलेब से लेकर क्रिकेट के मैदान से युवराज के करीबी दोस्त मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button