Breaking News

शादी से इंकार करने पर प्रेमिका की चाकू से गोदकर हत्या

गाजीपुर, उत्तर प्रदेश में गाजीपुर जिले के नोनहरा क्षेत्र में शादी से इंकार करने पर एक युवक ने अपनी प्रेमिका की चाकू से गोदकर हत्या कर दी ।

पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अभिषेक यादव का करीब चार साल से सक्करपुर की रहने वाली 19 वर्षीय युवती अन्नू से प्रेम प्रसंग चल रहा था। उन्होंने बताया कि अन्नू की दूसरी जगह शादी की बात चल रही थी। ऐसे में आरोपित युवक उसपर शादी का दबाव बना रहा था । अभिषेक यादव ने युवती को शाम बुलाकर अपने साथ भागने को कहा ,नहीं मानने पर उसने अन्नू पर चाकू से प्रहार कर उसकी हत्या कर दी।

उन्होंने बताया कि हत्या को अंजाम देने के बाद आरोपी देर शाम अटवा मोड़ चौकी पहुंचा और पुलिस को घटना की जानकारी दी। इस सिलसिले में मामला दर्ज कर पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।