Breaking News

शासन को सरल बनायें आईएएस अफसर-प्रधानमंत्री

narendra-modi-budgetप्रधानमंत्री ने नरेन्द्र मोदी ने आईएएस अधिकारियों को शासन को सरल बनाने के लिए लोकोन्मुख पहल करने को प्रेरित किया है । साल 2013 बैच के 169 आईएएस अधिकारियों के साथ बातचीत के दौरान मोदी ने कहा कि तनाव और संघर्ष से बदलाव नहीं लाया जा सकता है। यह इस बात पर निर्भर करता है कि कितने लोगों को जोड़ा जाता है। उन्होंने कहा कि आप ऐसे लोगों में शामिल हैं जो भारत के विभिन्न जिलों का प्रबंधन करने जा रहे हैं। तनाव और संघर्ष से बदलाव नहीं आने का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आईएएस अधिकारियों से ऐसे सकारात्मक बदलाव लाने को कहा जिससे राष्ट्र को फायदा पहुंचे । प्रधानमंत्री ने कहा कि आप जो सकारात्मक बदलाव लायेंगे, वह राष्ट्र के लिए फायदेमंद होगा । उन्होंने कहा कि 10 वर्ष उनके लिए काफी महत्वपूर्ण है और उन्हें इन वर्ष का अधिकांश उपयोग करना चाहिए और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि बुनियाद मजबूत बने । प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारे कार्य, हमारी दृष्टि के अनुरूप होनी चाहिए । हम जमीनी स्तर पर क्या सीखते हैं, वह काफी महत्वपूर्ण है। इन आईएएस अधिकारियों ने पहली बार अपना कैरियर राष्ट्रीय राजधानी से सहायक सचिव के रूप में शुरू किया । उन्हें संबंधित मंत्रालयों एवं विभागों में नीतियों एवं महत्वाकांक्षी कार्यक्रमों में महत्वपूर्ण कार्य सौंपा गया है । उन्हें चार वर्गो.. आधारभूत संरचना, सामाजिक क्षेत्र, नियामक क्षेत्र, सहयोगी क्षेत्र और आर्थिक या वाणिज्य से जुड़े क्षेत्र के रूप में बांट कर अनुभव प्रदान किया जा रहा है। यह कार्य कैबिनेट सचिव ने निर्धारित किया है। डेस्क पर कार्य के अलावा ये युवा अधिकारियों को क्षेत्र में भी जा रहे हैं।