शाहरुख के साथ होगी कबीर खान की अगली फिल्म

 

मुंबई, इस साल ईद पर रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ के बॉक्स ऑफिस पर निराशाजनक प्रदर्शन से दुखी इस फिल्म के निर्देशक कबीर खान की अगली फिल्म की योजना को लेकर खबर मिली है और  उनकी नई फिल्म में शाहरुख खान मुख्य भूमिका निभाएंगे। ‘ट्यूबलाइट’ में शाहरुख खान ने जादूगर का छोटा सा मेहमान रोल किया था, इसके अलावा कभी दोनों ने साथ काम नहीं किया।

कबीर खान की इस नई फिल्म का नाम शिद्दत होगा। कहा जा रहा है कि ये फिल्म भारत-पाकिस्तान रिश्तों पर होगी, जिसमें शाहरुख खान भारतीय वायु सेना के अधिकारी का रोल करेंगे। ये भी सुनने में आया है कि सुपर स्टार रजनीकांत इस फिल्म में मेहमान रोल में नजर आ सकते हैं। इससे पहले रजनीकांत ने शाहरुख खान की फिल्म ‘रावन’ में एक छोटा सा रोल किया था।

कबीर खान की फिल्म को लेकर रजनीकांत के अलावा बाहुबली की महासफलता के सितारे प्रभास के भी मेहमान रोल में होने की चर्चा है। ‘ट्यूबलाइट’ से पहले कहा जा रहा था कि कबीर खान की अगली फिल्म में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की जोड़ी पहली बार काम करेगी और साथ में अमिताभ बच्चन भी होंगे। सूत्रों का कहना है कि इस फिल्म की योजना को फिलहाल स्थगित किया गया है।

Related Articles

Back to top button