शिक्षा देने और सिखाने के लिए प्रौद्योगिकी को शामिल करना चाहिए-राष्ट्रपति

president-pranab-mukherjee_650x400_नई दिल्ली,  राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने शिक्षा में प्रौद्योगिकी को शामिल करने पर जोर दिया। साथ ही कहा कि शिक्षकों को बच्चों में बलिदान, सहिष्णुता, बहुलवाद, समझ और करुणा के मूल्य भरने चाहिए। शिक्षक दिवस के मौके पर शिक्षकों को बधाई देते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि यही वह मौका है, जब हम अपने देश के शिक्षकों की समर्पित सेवाओं को सम्मान देते हैं।

राष्ट्रपति ने ट्विटर पर अपने श्रृंखलाबद्ध संदेशों के जरिए कहा, “एक अच्छी शिक्षा प्रणाली जागरूक समाज की नींव होती है। प्रेरणादायक शिक्षक अच्छी शिक्षा प्रणाली के मूलभूत अंग हैं।” उन्होंने कहा, “शिक्षकों को बच्चों में बलिदान, सहिष्णुता, बहुलवाद, समझ और करुणा के मूल्य भरने चाहिए। हमारे शिक्षकों को शिक्षा देने और सिखाने के आधुनिक व प्रभावी तरीकों के लिए प्रौद्योगिकी तथा नई पद्धतियों को शामिल करना चाहिए।” उन्होंने देश के युवाओं को शिक्षित करने जैसे महान उद्देश्य के लिए शिक्षकों के समर्पण और प्रतिबद्धता को लेकर देशभर के शिक्षक समुदाय को बधाई दी।

Related Articles

Back to top button