Breaking News

बीजेपी उम्‍मीदवारों की एक और लिस्‍ट जारी, देखिये किसका जुड़ा किसका कटा नाम

लखनऊ, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने रविवार देर रात उम्‍मीदवारों की एक और लिस्‍ट जारी कर दी है। इस सूची मे कई चौंकाने वाले नाम शामिल है।

एआईएमआईएम प्रमुख ओवैसी को बड़ा झटका, यूपी में कई नेता समाजवादी पार्टी में शामिल

बीजेपी द्वारा जारी लिस्ट के अनुसार, महिला कल्याण विभाग की राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)  स्वाति सिंह के पति दयाशंकर सिंह को बीजेपी ने बलिया से उम्मीदवार बनाया है। वहीं अक्सर विवादों में रहने वाले विधायक सुरेंद्र सिंह का टिकट काट दिया गया है। इसके साथ ही अमेठी से संजय सिंह और बाराबंकी से राम कुमारी मौर्य को उम्मीदवार बनाया है। वहीं, वाराणसी कैंट से सौरभ श्रीवास्तव, वाराणसी दक्षिण से नीलकंठ तिवारी और वाराणसी दक्षिण से रवींद्र जायसवाल को टिकट मिला है।

क्रम संख्याविधानसभा सीटप्रत्याशी
1अमेठीसंजय सिंह
2इसौलीओम प्रकाश पांडे बजरंगी
3सुल्तानपुरविनोद सिंह
4लम्भुआसीताराम वर्मा
5रानीगंजधीरज ओझा
6इलाहाबाद उत्तरहर्ष बाजपेयी
7कोरांव (एससी)राजमणि कोल
8बाराबंकीराम कुमारी मौर्य
9टाण्डाकपिल देव वर्मा
10अलापुरत्रिवेणी राम
11अकबरपुरधर्मराज निषाद
12रूधौलीसंगीता प्रताप जायसवाल
13सिसवाप्रेम सागर पटेल
14महाराजगंज (एससी)जयमंगल कनौजिया
15गोरखपुर ग्रामीणविपिन सिंह
16पडरौनामनीष जायसवाल
17रामकोला (एससी)विनय गोण्ड
18भाटपार रानीसभा कुंवर कुशवाहा
19सलेमपुर (एससी)विजयलक्ष्मी गौतम
20सगड़ीवंदना सिंह
21फूलपुर पवईरामसूरत राजभर
22मधुबनरामविलास चौहान
23घोसीविजय राजभर
24मुहम्मदाबाद-गोहना (एससी)राम सोनकर
25बलिया नगरदयाशंकर सिंह
26बैरियाआनंद स्वरूप शुक्ला
27मल्हनीकेपी सिंह
28मुंगरा बादशाहपुरअजय दुबे
29जखनियां (एससी)रामराज वनवासी
30गाजीपुरसंगीता बलवंत बिंद
31जंगीपुरराम नरेश कुशवाहा
32मुहम्मदाबादअलका राय
33सकलडीहासूर्यमुनि तिवारी
34सैयद राजासुशील सिंह
35पिंड्राअवधेश सिंह
36अजगरा (एससी)त्रिभुवन राम
37शिवपुरअनिल राजभर
38वाराणसी उत्तररवींद्र जायसवाल
39वाराणसी दक्षिणनीलकंठ तिवारी
40वाराणसी कैंटसौरभ श्रीवास्तव
41भदोहीरवींद्र त्रिपाठी
42औराई (एससी)दीनानाथ भास्कर
43मिर्जापुररत्नाकर मिश्रा
44चुनारअनुराग सिंह
45मड़िहानरामशंकर पटेल