शिया धर्मगुरु ज़ैदी ने लगवाई वैक्सीन,सभी की टीका लगवाने की अपील

जौनपुर, उत्तर प्रदेश के जौनपुर में शिया धर्मगुरु मौलाना सफ़दर हुसैन ज़ैदी ने सोमवार को यहां ज़िला अस्पताल में कोरोना वैक्सीन का टीका लगाने के साथ सभी से इसे लगवाने की अपील की।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के खिलाफ जारी जंग में कोरोना वैक्सीन को अहम हथियार बताते हुए कहा कि अफवाहों को अनदेखा कर समाज व देशहित में सभी को यह टीका लगवाकर इस अभियान को बढ़ावा देना चाहिए।
मौलाना सफ़दर हुसैन ज़ैदी ने कहां की टीकाकरण अभियान तभी सफल होगा, जब एक भी व्यक्ति टीका लगवाने से नहीं छूटेगा। कोई भी व्यक्ति टीका लगने से न छूटे यह सुनिश्चित करना हम सबकी जिम्मेदारी है। जीवन बचाने के लिए वैक्सीन एक बड़ा हथियार है। इसलिए सभी को इसकी महत्ता को समझना चाहिए और स्वयं आगे आना चाहिए। यह टीका हमारे जीवन की ही रक्षा के लिए बनाया गया हैं। इसलिए बेहिचक आगे आएं और वैक्सीन लगवाएं। देश को सुरक्षित रखना है तो टीकाकरण बहुत जरूरी है।
उन्होंने कहा कि हर इंसान को कोरोना से बचाव के लिए बताए गए उपाय पर अमल करना चाहिए। यदि आपने वैक्सीन नहीं लगवाई है तो लगवाने के लिए आगे आएं। कोरोना के खिलाफ इस जंग में हम सभी को अपनी जिम्मेदारी समझनी है। इस जंग में हमारे पास सबसे बड़ा हथियार वैक्सीन ही है।