Breaking News

यूपी : चित्रकूट में पुलिस प्रशासन में बड़ा फेरबदल, 42 दराेगा 160 सिपाही स्थानांतरित

चित्रकूट , उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में पुलिस प्रशासन में गुरूवार को बड़ा फेरबदल किया गया है।
पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने कानून व्यवस्था को और धार देने की कवायद के तहत 42 दराेगा और 160 सिपाहियों को इधर से उधर किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दस्यु बबली कोल गैंग के खात्मे की अहम भूमिका निभाने वाले मानिकपुर उप निरीक्षक अनिल साहू को कर्वी कोतवाली भेजा गया,वहीं कर्वी कोतवाली के उप निरीक्षक प्रभुनाथ सिंह यादव को थाना पहाड़ी, एसआई अर्पित पाण्डेय को कोतवाली कर्वी से थाना राजापुर, अनिल कुमार गुप्ता को कोतवाली कर्वी से थाना रैपुरा, धनंजय राय को चौकी सीतापुर से मऊ, गणेश गुप्ता को शिवरामपुर से भरतकूप, विपिन कुमार मिश्रा को थाना भरतकूप से प्रा शि प्रकोष्ठ पुलिस कार्यालय, इम्तियाज़ अहमद थाना रैपुरा से चौकी शिवरामपुर भेजा गया।