शिवपाल यादव ने नेताजी को लेकर की ये मांग….

लखनऊ , प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस को भारत रत्न के सम्मान से नवाजे जाने की मांग की है। पीएसपी बौद्धिक सभा के तत्वावधान में बुधवार को आयोजित संगोष्ठी को संबोधित करते हुए यादव ने कहा कि नेताजी को भारत रत्न से सम्मानित ना करना उनका ही नहीं पूरी आजाद हिंद फौज एवं सभी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का अपमान है।

सुभाषए लोहिया और चरण सिंह को श्भारतरत्नश् सम्मान दिलाने के लिए पीएसपी छह फरवरी को देश भर में प्रदर्शन करेगी। उन्होने कहा कि पंडित नेहरूए नेताजी सुभाष चंद्र बोस और राम मनोहर लोहिया को लेकर काफी भ्रांतियां फैलाई गई हैं। यह सही है कि तीनों में आपसी मतभेद थे लेकिन तीनों में गहरी मित्रता और अभिवृत्तिगत समानताएं भी थी जिस पर कभी चिंतनए लेखन एवं विमर्श नहीं हुआ।

प्रसपा नेता ने कहा कि हरिपुरा अधिवेशन में बतौर कांग्रेस अध्यक्ष नेताजी ने 19 फरवरी 1938 को स्पष्ट शब्दों में कहा था कि हमारी मुख्य राष्ट्रीय समस्याएं समाजवादी आधार पर ही प्रभावशाली ढंग से सुलझाई जा सकती हैं। उन्होंने स्वतंत्र भारत में समाजवादी समाज का सपना देखा था।

Related Articles

Back to top button