मुंबई, बीएमसी चुनावों में किसी को पूर्ण बहुमत नहीं मिलने की स्थिति में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने विश्वास जताया है कि पार्टी स्थानीय निकाय में मेयर का पद बरकरार रखेगी, हालांकि वह किसी के साथ गठबंधन के मुद्दे पर स्पष्ट बोलने से बचते नजर आए। 227 सीटों वाले स्थानीय निकाय का चुनाव परिणाम आने के बाद शिवसेना को सबसे ज्यादा 84 सीटें मिली हैं, जबकि भाजपा को 82 सीटों पर जीत मिली है।
संवाददाता सम्मेलन में ठाकरे ने कहा, जल्दी क्या है? कुछ दिन इंतजार करें। हमने अभी तय नहीं किया है कि गठबंधन होना है या नहीं। हम जल्दी तय करेंगे। हालांकि ठाकरे ने स्वीकार किया कि पार्टी को ज्यादा सीटें मिलने की उम्मीद थी। उन्होंने कहा, लेकिन, हमने जो भी जीता है, वह हमारे सैनिकों (कार्यकर्ता) के बलबूते पर जीता है। हम मुंबईवासियों के कृतज्ञ हैं जिन्होंने लगातार पांचवीं बार हम पर विश्वास जताया है। शिवसेना नेता ने कहा कि पिछले चुनावों के मुकाबले पार्टी ने अच्छा प्रदर्शन किया है, जैसे मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में उसे जीत हासिल हुई है। उन्होंने दोहराया, मैं अभी भी जीत की मिठाइयां खा रहा हूं.. गठबंधन पर अभी भी फैसला नहीं हुआ है।