शिवपाल यादव के बेटे आदित्य यादव दो बार यह पद हासिल करने वाले देश के पहले व्यक्ति
November 18, 2017
लखनऊ,पीसीएफ के चेयरमैन व इफ्को के निदेशक आदित्य यादव अंतराष्ट्रीय कोआपरेटिव एलायंस (आईसीए) के निदेशक पद के लिए हुए चुनाव में भारी मतों से जीतने में सफल रहे. वह आईसीए के इतिहास में लगातार दो बार यह पद हासिल करने वाले देश के पहले व्यक्ति बन गए हैं.
उन्होंने भारतीय सहकारिता आन्दोलन तथा समाजवादी विचारधारा का परचम कुआलालम्पुर और मलेशिया में लहराते हुए जीत हासिल की है. आदित्य यादव पीसीएफ के चेयरमैन हैं और यूपी के पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवपाल यादव के बेटे हैं.
इस बार यह चुनाव कुआलालम्पुर (मलेशिया) में हुआ. आईसीए सहकारिता का सर्वोच्च निकाय है। इसके चुनाव मे 98 देशों से आए प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. इसमें विभिन्न देशों की शीर्ष सहकारी संस्थाओं के प्रतिनिधि मतदान करते हैं.
पूर्व मंत्री शिवपाल सिंह यादव के पुत्र आदित्य यादव ने चुनाव में 696 में से 627 वोट हासिल किए. उनकी इस जीत ने पूरे विश्व में भारत और इफ्को का गौरव बढ़ाया है. श्री यादव ने आईसीए के अध्यक्ष चुने गए एरियल गौर्को को बधाई दी है.