Breaking News

विश्व उद्योग जगत की टाप हस्तियों से मिले पीएम मोदी, जानिये क्यों ?

न्यूयार्क,  ब्लूमबर्ग बिजनेस सम्मेलन में शामिल होने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज  दुनिया की 45 प्रमुख कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण गोलमेज बैठक की।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने  टि्वट कर कहा , “ उद्योग जगत की हस्तियों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ न्यूयार्क में मुलाकात की। बैठक का एजेन्डा भारत में निवेश के अवसरों का फायदा उठाना और भारत तथा अमेरिका के बीच व्यावसायिक संबंधों को बढाना है। ”

इससे पहले श्री मोदी ने ह्यूस्टन में शनिवार को पहली गोलमेज बैठक में तेल और ऊर्जा क्षेत्र की कंपनियों के शीर्ष प्रतिनिधियों तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारियों के साथ विचार विमर्श किया था।

आज की बैठक में माइक्रोसोफ्ट , गूगल, सिस्को, ब्लैकस्टोन ग्रुप, बैंक ऑफ अमेरिका, क्वालकॉम टेक्नोलोजी, यूएसआईबीसी, एईएस कारपोरेशन, डिलोइट, आईबीएम, लिन्कस, जे पी मोर्गन एंड चेज, कोलबर्ग क्रविस रार्बटस एंड कंपनी, लोकहिड मार्टिन , मेरियट इंटरनेशनल एंड मास्टरकार्ड फाइनेन्सियल सर्विस जैसी कंपनियों के शीर्ष प्रतिनिधि तथा अधिकारी हिस्सा ले रहे हैं।

श्री मोदी अमेरिका की एक सप्ताह की यात्रा पर हैं और वह शुक्रवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करेंगे।

वह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सहित विभिन्न विश्व नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठक कर चुके हैं।