Breaking News

शीर्ष भारतीय एथलीट अस्थायी रूप से प्रतिबंधित

नई दिल्ली,  राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी  ने  प्रतिबंधित दवा के इस्तेमाल के मामले में एक शीर्ष भारतीय एथलीट को अस्थायी रूप से प्रतिबंधित कर दिया। एथलीट पर प्रतिबंधित दवा मेल्डोनियम के इस्तेमाल का आरोप था। एक समाचार चैनल से बात करते हुए नाडा के अधिकारी ने एथलीट के नाम का खुलासा करने से मना कर दिया।

अधिकारी ने हालांकि, यह जानकारी दी है कि एथलीट के होस्टल के कमरे से प्रतिबंधित पदार्थ की 20 सीरींज प्राप्त की गई हैं। उल्लेखनीय है कि रूस की स्टार टेनिस खिलाड़ी मारिया शारापोवा पर भी मेल्डोनियम के इस्तेमाल के लिए प्रतिबंध लगाया गया था। इस मामले में शारापोवा पर प्राथमिक रूप से दो साल का प्रतिबंध लगा था, जिसकी अवधि बाद में घटाकर 15 माह कर दी गई थी।