Breaking News

शूटिंग के दौरान इस अभिनेता को आई गंभीर चोट…

मुंबई, फिल्म अभिनेता विक्की कौशल एक फिल्म की गुजरात में हो रही शूटिंग के दौरान अपने गाल की हड्डी तुड़वा बैठे और उन्हें 13 टांके आये हैं। इस अभिनेता की टीम ने शनिवार को एक बयान जारी करके यह जानकारी दी।

इसके अनुसार बृहस्पतिवार को रात के समय विक्की पर एक मारपीट का दृश्य फिल्माया जा रहा था। इस रहस्य रोमांच वाली फिल्म में विक्की को दौड़ कर दरवाजा खोलना था।

लेकिन दरवाजा अचानक से उन पर आ गिरा और वह चोटिल हो गए। विक्की  को फौरन अस्पताल ले जाया गया और बाद में उन्हें मुंबई ले आया गया।