Breaking News

शेयर बाजार ने तेजी के साथ किया नये साल का स्वागत, सेंसेक्स-निफ्टी में उछाल

मुंबई, यूरोपीय बाजारों के मिलेजुले रुख के बीच स्थानीय स्तर पर निवेशकों की चौतरफा लिवाली की बदौलत शेयर बाजार ने आधे प्रतिशत से अधिक की उछाल के साथ आज नये साल का झूमकर स्वागत किया।

बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 327.05 अंक यानी 0.54 प्रतिशत की छलांग लगाकर 61 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार 61167.79 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 92.15 अंक अर्थात 0.51 प्रतिशत की उछाल के साथ 18197.45 अंक पर पहुंच गया। इसी तरह बीएसई का मिडकैप भी 0.57 प्रतिशत की तेजी लेकर 25,458.77 अंक और स्मॉलकैप 0.84 प्रतिशत चढ़कर 29,169.29 अंक पर रहा।

इस दौरान बीएसई में कुल 3788 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2306 में लिवाली जबकि 1304 में बिकवाली हुई वहीं 178 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह एनएसई में 31 कंपनियां हरे जबकि 18 लाल निशान पर रही वहीं एक का भाव स्थिर रहा।

बीएसई में पावर, हेल्थकेयर और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स समूह की 0.55 प्रतिशत तक की गिरावट को छोड़कर शेष 18 समूहों में तेजी रही। इस दौरान धातु 2.83, कमोडिटीज 1.23, वित्तीय सेवाएं 0.61, इंडस्ट्रियल्स 0.76, दूरसंचार 1.32, ऑटो 0.43, बैंकिंग 0.46, रियल्टी 0.99, टेक 0.62 और सर्विसेज समूह के शेयर 1.08 प्रतिशत मजबूत रहे।

यूरोपीय बाजार में मिलाजुला रुख रहा वहीं नववर्ष पर अवकाश के कारण एशियाई बाजारों में कारोबार स्थगित रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफटीएसई 0.81 प्रतिशत लुढ़क गया जबकि जर्मनी के डैक्स में 0.87 प्रतिशत की बढ़त रही।

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 31 अंक बढ़कर 60,871.24 अंक पर खुला लेकिन बिकवाली के दबाव में यह थोड़ी देर बाद ही 60,764.63 अंक के निचले स्तर पर आ गया। हालांकि उतार-चढ़ाव से गुजरता हुआ कारोबार के अंतिम चरण में हुई जबरदस्त लिवाली की बदौलत यह 61,222.79 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। अंत में पिछले दिवस के 60,840.74 अंक के मुकाबले 0.54 प्रतिशत चढ़कर 61,167.79 अंक पर रहा।

निफ्टी भी 26 अंक की मामूली बढ़त लेकर 18,131.70 अंक पर खुला। सत्र के दौरान यह 18,086.50 अंक के निचले जबकि 18,215.15 अंक के उच्चतम स्तर पर रहा। अंत में पिछले सत्र के 18,105.30 अंक की तुलना में 0.51 प्रतिशत की तेजी के साथ 18,197.45 अंक पर रहा।

इस दौरान सेंसेक्स की 22 कंपनियां तेजी पर जबकि शेष में गिरावट दर्ज की गई। मुनाफा कमाने वाली प्रमुख कंपनियों में टाटा स्टील 5.86, टाटा मोटर्स 1.73, आईसीआईसीआई बैंक 1.35, महिंद्रा एंड महिंद्रा 1.09, रिलायंस 1.06, इंफोसिस 1.03, एनटीपीसी 0.99, भारती एयरटेल 0.86, एक्सिस बैंक 0.81, एचडीएफसी 0.60, आईटीसी 0.33, एलटी 0.12, एचडीएफसी बैंक 0.11, विप्रो 0.08, मारुति 0.05, टीसीएस 0.04, और एचसीएल टेक 0.02 प्रतिशत शामिल रही।

वहीं, एशियन पेंट 1.47, टाइटन 1.24, टेक महिंद्रा 0.69, सन फार्मा 0.36, बजाज फाइनेंस 0.26, एसबीआई 0.15, नेस्ले इंडिया 0.14 और हिंदुस्तान यूनीलीवर ने 0.05 प्रतिशत का नुकसान उठाया।