Breaking News

शेयर बाजार में गिरावट जारी, सेंसेक्स-निफ्टी आधे प्रतिशत से अधिक टूटे

मुंबई, अमेरिका में महंगाई में रिकॉर्ड बढ़ोतरी की आशंका से यूरोपीय बाजार के लगभग एक महीने के निचले स्तर पर आने के दबाव में घरेलू शेयर बाजार आज लगातार दूसरे दिन गिरावट पर रहा और सेंसेक्स-निफ्टी आधे प्रतिशत से अधिक गिर गए।

बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 388.20 अंक लुढ़ककर 58576.37 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 144.65 अंक का गोता लगाकर 17530.30 अंक पर आ गया। दिग्गज कंपनियों को तरह बीएसई की छोटी और मझौली कंपनियों में भी बिकवाली हावी रही। मिडकैप 1.45 प्रतिशत गिरकर 25,037.71 अंक और स्मॉलकैप 1.47 प्रतिशत की गिरावट लेकर 29,441.67 अंक पर रहा।

विश्लेषकों के अनुसार, अमेरिका में खुदरा महंगाई के आंकड़े जारी होने वाले हैं। इसमें महंगाई के 40 साल के उच्चतम स्तर पर पहुंचने की आशंका जताई जा रही है। इसे हताश निवेशकों ने जमकर बिकवाली की जिससे यूरोपीय बाजार लगभग एक माह के निचले स्तर पर आ गया। इसका असर घरेलू बाजार पर भी रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफटीएसई 0.42, जर्मनी का डैक्स 0.97 और जापान का निक्केई 1.81 प्रतिशत लुढ़क गया। हालांकि हांगकांग के हैंगसैंग 0.52 और चीन का शंघाई कंपोजिट 1.46 प्रतिशत की बढ़त पर रहा।

इस दौरान बीएसई के सभी 19 समूह में बिकवाली हुई। बेसिक मैटेरियल्स 2.16, ऊर्जा 2.78, इंडस्ट्रियल्स 1.39, आईटी 1.53, दूरसंचार 1.86, कैपिटल गुड्स 1.65, धातु 3.50, तेल एवं गैस 2.47, रियल्टी 2.66 और टेक समूह के शेयर 1.34 प्रतिशत लुढ़क गए।