Breaking News

शेयर बाजार में तेजी जारी, सेंसेक्स 149 और निफ्टी 46 अंक चढ़ा

मुंबई, विदेशी बाजारों की गिरावट के बावजूद स्थानीय स्तर पर टाइटन, बजाज ऑटो, बजाज फिनसर्व, एसबीआई में हुई मजबूत लिवाली के दम पर शेयर बाजार में आज सप्ताह के दूसरे दिन भी तेजी जारी रही।

बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 148.53 अंक चढ़कर 60,284.31 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 46 अंक बढ़कर 17991.95 अंक पर रहा। बीएसई का मिडकैप 0.65 प्रतिशत की तेजी लेकर 26,147.96 अंक और स्मॉलकैप 0.26 प्रतिशत की बढ़त के साथ 29,582.26 अंक पर पहुंच गया। बीएसई में कुल 3478 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 1772 में तेजी जबकि 1573 में मंदी रही वहीं 133 स्थिर रहीं। एनएसई में 31 के भाव चढ़े जबकि 19 के गिर गये।

बीएसई के पांच समूह में 0.87 प्रतिशत तक की गिरावट रही जबकि शेष 14 के भाव में तेजी देखी गई। इस दौरान कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में सबसे अधिक 2.78 प्रतिशत की मजबूती रही। इसी तरह धातु 1.05, एफएमसीजी 1.16 और सीडीजीएस में भी 1.25 प्रतिशत की तेजी रही। इनके अलावा शेष अन्य समूह 0.96 प्रतिशत तक चढ़े। विदेशी बाजारों में गिरावट का रुख रहा। ब्रिटेन का एफटीएसई 0.54, जर्मनी का डैक्स 0.32, जापान का निक्केई 0.94, हांगकांग का हैंगसैंग 1.43 और चीन का शंघाई कंपोजिट 1.25 प्रतिशत गिर गया।

सेंसेक्स 90.03 अंक टूटकर 60,045.75 अंक पर खुला और दोपहर तक बिकवाली के दबाव में 59,885.39 अंक के निचले स्तर तक फिसल गया लेकिन लिवाली होने से अंतिम समय में यह 60,331.74 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंचा। अंत में पिछले दिवस के 60,135.78 अंक की तुलना में 0.25 प्रतिशत बढ़कर 60,284.31 अंक पर रहा। निफ्टी 30.15 अंक उतरकर 17,915.80 अंक पर खुला और सत्र के दौरान 18,008.65 अंक के उच्चतम और 17,864.95 अंक के न्यूनतम स्तर पर रहा। अंत में पिछले सत्र के 17,945.95 अंक के मुकाबले 0.26 की तेजी के साथ 17,991.95 अंक पर रहा।

इस दौरान 16 कंपनियों ने मुनाफा कमाया जबकि 14 ने नुकसान में रहीं। टाइटन के शेयरों में सबसे अधिक 5.55 अंक की तेजी रही। इनके अलावा बजाज ऑटो 3.28, एसबीआई 2.96, बजाज फिनसर्व 2.90, नेस्ले इंडिया 1.78, आईटीसी 1.39, एक्सिस बैंक 1.26, टाटा स्टील 1.17, हिंदुस्तान यूनीलीवर 1.11, कोटक बैंक 1.03, इंडसइंड बैंक 0.80, रिलायंस 0.66, एशियन पेंट 0.56, बजाज फाइनेंस 0.51, डॉ. रेड्डी 0.31, एचडीएफसी 0.25 और एलटी 0.07 प्रतिशत शामिल रहीं।

वहीं, लाल निशान पर रहीं कंपनियों में एचसीएल टेक 4.04, टेक महिंद्रा 1.84, अल्ट्रासिमको 1.13, टीसीएस 0.88, ओएनजीसी 0.85, महिंद्रा एंड महिंद्रा 0.66, आईसीआईसीआई बैंक 0.62, भारती एयरटेल 0.62, इंफोसिस 0.43, सन फार्मा 0.42, एचडीएफसी बैंक 0.31, एनटीपीसी 0.14, पावरग्रिड 0.08 और मारुति 0.06 प्रतिशत शामिल हैं।