Breaking News

शेयर बाजार में तेजी जारी, सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त में

मुंबई, वैश्विक स्तर के मिश्रित संकेतों के साथ ही घरेलू स्तर पर बैंकिंग, वित्त, आईटी और टेक समूह की कंपनियों में हुयी लिवाली के बल पर शेयर बाजार में आज लगातार चाैथे दिन तेजी बनी रही और इस दौरान सेंसेक्स में डेढ़ फीसदी और निफ्टी में एक फीसद से अधिक की बढोतरी दर्ज की गयी।

बीएसई के 30 शेयरों वाले संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 935.72 अंकों की तेजी के साथ 56 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार करते हुये 56486.02 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 190.95 अंकों की बढ़त के साथ 16821.40 अंक पर पहुंच गया। दिग्गज कंपनियों की तुलना में छोटी और मझौली कंपनियों में लिवाली सुस्त रही जिससे बीएसई का मिडकैप 0.02प्रतिशत बढ़कर 23314.28 अंक पर और स्मॉलकैप 0.31 प्रतिशत उठकर 27226.34 अंक पर रहा।

बीएसई में शामिल समूहों में से अधिकांश में तेजी रही जिसमें बैंकिंग 2.31 प्रतिशत, आईटी 2.16 प्रतिशत, टेक 2.15 प्रतिशत और वित्त 1.80प्रतिशत प्रमुखता से शामिल है। गिरावट में रहने वालों में रियल्टी 1.73 प्रतिशत, पावर 0.60 प्रतिशत, तेल एवं गैस 0.85 प्रतिशत , धातु 0.40 प्रतिशत, यूटिलिटी 0.56 प्रतिशत और हेल्थेकेयर 0.31 प्रतिशत शामिल है।

बीएसई में कुल 3612 कंपनियों में कारोबार हुआ जिसमें से 1749 बढ़त में और 1725 गिरावट में रही जबकि 138 में कोई बदलाव नहीं हुआ।
वैश्विक स्तर पर मिश्रित रूख देखा गया जहां हांगकांग का हैंगसेंग 4.97प्रतिशत और चीन का शंंघाई कंपोजिट 2.60 प्रतिशत टूट गया जबकि ब्रिटेन का एफटीएसई 0.42 प्रतिशत, जर्मनी का डैक्स 3.10 प्रतिशत और जापान का निक्केई 0.58 प्रतिशत की बढ़त में रहा।