मुंबई, शेयर बाजार में गुरुवार को तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत हुयी। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 150.22 अंक चढ़कर 51,972.75 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 38.25 अंक बढ़कर 15,451.55 अंक पर खुला।
हरे निशान के साथ खुले शेयर बाजार में मिडकैप और स्मॉलकैप में भी तेजी देखी गयी। बीएसई का मिडकैप 56.71 अंक उठकर 21,234.77 और स्मॉलकैप 58.02 अंक की बढ़त के साथ 23,912.64 अंकों पर खुला।
उल्लेखनीय है कि बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बीते दिन 709.54 अंक गिरकर 52 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे 51,822.53 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 225.50 अंक टूटकर 15,413.30 अंक पर रहा था।