Breaking News

शॉट पुट में सातवें स्थान पर रहे अरविन्द मलिक

टोक्यो, भारत के अरविन्द मलिक टोक्यो पैरालम्पिक्स में एथलेटिक्स की पुरुषों की शॉट पुट ऍफ़ 35 स्पर्धा में सातवें स्थान पर रहे।

अरविन्द स्पर्धा में अपने छठे और अंतिम प्रयास में 13.48 मीटर की सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ सातवें स्थान पर रहे। उज्बेकिस्तान के नुरबकोव ने 16.13 मीटर की सत्र की सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ स्वर्ण पदक जीता ।

अर्जेंटीना के उर्रा हेनन इमेनुएल ने 15.90 मीटर की थ्रो के साथ रजत और चीन के फू जिन्हान ने 15.41 मीटर की थ्रो के साथ कांस्य पदक जीता।