श्रीदेवी की इस खास चीज को बरसी से पहले बोनी कपूर कर रहे हैं नीलाम
February 23, 2019
मुबंई,बीते साल 24 फरवरी को श्रीदेवी का निधन हो गया था. दुबई के एक होटल में बाथटब में डूबने से उनकी मौत हो गई थी. इस साल उनकी पहली पुण्यतिथि है. इस पुण्यतिथि पर बोनी कपूर अपनी पत्नी की याद में एक काम करने जा रहे हैं. उन्होंने फैसला किया है कि वो श्रीदेवी की एक साड़ी की नीलामी करेंगे और इससे आए हुए पैसों को जरूरतमदों में दान कर देंगे.
श्रीदेवी की इस साड़ी को Parisera नामक बेवसाइट पर नीलाम किया जा रहा है. इस नीलामी की शुरूआती बोली 40 हजार रुपये लगाई गई है. वहीं अभी तक इसकी सबसे ज्यादा बोली 1,25,000 रुपए है. वेबसाइट के मुताबिक, श्रीदेवी की यह साउथ इंडियन साड़ी है. साड़ी की जानकारी देते हुए वेबसाइट ने लिखा,’ श्रीदेवी की सिक्स यार्ड साड़ी उनकी साउथ इंडिया याद दिलाती है. साउथ इंडिया में जन्मीं अभिनेत्री की यह साड़ी उनकी पहचान बन गई थी.’
वेबसाइट के मुताबिक, इस नीलामी से मिलने वाला पैसा कंसर्न इंडिया फाउंडेशन प्रोग्राम में दिया जायेगा जो बच्चों, औरतों, दिव्यांगों और बुजुर्गों के लिये काम करता है.श्रीदेवी बॉलीवुड की पहली एक्ट्रेस थी जिन्होंने साड़ी को स्टाइल स्टेटमेंट बनाया था. फिल्म मिस्टर इंडिया के सुपरहिट गाने ‘काटे नहीं कटते ये दिन ये रात’ में पहनी गई श्रीदेवी की ब्लू शिफॉन साड़ी काफी पॉपुलर हुई थी. रेडिफ वेबसाइट ने इसे इंडियन सिनेमा के टॉप 25 साड़ी मूमेंट की लिस्ट में जगह दी थी. इसके अलावा फिल्म ‘चांदनी’ में श्रीदेवी की येलो साड़ी भी खासा चर्चा में रही थी.