संत कबीर की शिक्षाओं का देश विदेश में प्रसार करेगी सरकार
August 8, 2016
नई दिल्ली, केंद्र सरकार संत कबीर के संदेशों का देश विदेश में प्रसार प्रचार करने के साथ ही उनकी स्मृति में एक सिक्का जारी करने एवं एक संग्रहालय स्थापित करने पर भी विचार कर रही है। संस्कृति एवं पर्यटन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. महेश शर्मा ने लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान सदस्यों के सवालों के जवाब में यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि संत कबीर की जन्मस्थली वाराणसी और उनके निर्वाण स्थल मगहर में उनकी जयंती और निर्वाण दिवस को मनाए जाने की योजना है। शर्मा ने एक अन्य सदस्य के सवाल के जवाब में कहा कि 300 साल बाद भी संत कबीर की शिक्षाएं आज भी प्रासंगिक हैं और वे शाश्वत हैं। उन्होंने कहा कि संत कबीर की विरासत को आगे बढ़ाने के लिए उनकी स्मृति में एक सिक्का जारी किया जाएगा और संग्रहालय स्थापना संबंधी सदस्य के सुझाव पर भी सरकार विचार करेगी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार इस बात को लेकर संकल्पित है कि संत कबीर की शिक्षाओं का प्रचार प्रसार न केवल देश बल्कि दुनिया के कोने कोने में किया जाएगा।