Breaking News

दिन भर उतार-चढ़ाव के बाद इतनी बढ़त में रहा शेयर बाजार

मुंबई ,चीन के साथ सीमा पर जारी तनाव के बीच वृहद आर्थिक आँकड़ों से पहले निवेशकों के सतर्कता बरतने से आज घरेलू शेयर बाजार में दिन भर उतार-चढ़ाव देखा गया। कारोबार की समाप्ति पर सेंसेक्स 14 अंक और निफ्टी 15 अंक की बढ़त के साथ एक सप्ताह से अधिक के उच्चतम स्तर पर बंद हुआ।

बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 14.23 अंक यानी 0.04 प्रतिशत चढ़कर कारोबार की समाप्ति पर 38,854.55 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 15.20 अंक यानी 0.13 प्रतिशत की मजबूती के साथ 11,464.45 अंक पर रहा। यह दोनों सूचकांकों का 03 सितंबर के बाद का उच्चतम स्तर है।

मझौली और छोटी कंपनियों में निवेशकों ने ज्यादा विश्वास दिखाया। बीएसई का मिडकैप 0.58 प्रतिशत चढ़कर 14,659.62 अंक पर और स्मॉलकैप 0.52 फीसदी की तेजी के साथ 14,558.27 अंक पर बंद हुआ।

आईटी तथा टेक कंपनियों के साथ ही रियलिटी, धातु और एफएमसीजी समूहों में भी लिवाली का जोर रहा। दूरसंचार क्षेत्र पर दबाव रहा। सेंसेक्स में इंडसइंड बैंक और पावरग्रिड ने डेढ़ फीसदी से अधिक का नुकसान उठाया। एशियन पेंट्स, भारती एयरटेल और एचडीएफसी बैंक के शेयर एक प्रतिशत से अधिक टूटे।

भारतीय स्टेट बैंक का शेयर दो प्रतिशत से अधिक चढ़ा। टीसीएस, और टेक महिंद्रा से पौने दो फीसदी से अधिक की तेजी रही। बजाज फाइनेंस और हिंदुस्तान यूनिलिवर के शेयर भी एक प्रतिशत से ज्यादा चढ़े।

एशियाई शेयर बाजारों में तेजी रही। चीन का शंघाई कंपोजिट 0.79 प्रतिशत, हांगकांग का हैंगसेंग 0.78 प्रतिशत, जापान का निक़्केई 0.74 प्रतिशत और दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.01 प्रतिशत की बढ़त में बंद हुआ। यूरोप में शुरुआती कारोबार में ब्रिटेन का एफटीएसई 0.31 फीसदी मजबूत हुआ जबकि जर्मनी का डैक्स 0.41 प्रतिशत लुढ़क गया।