Breaking News

संदिग्ध परिस्थितियों में 08 वर्षीय बालिका ने फांसी लगाकर दी जान

भदोही, उत्तर प्रदेश में भदोही जिले की शहर कोतवाली क्षेत्र में रविवार की सुबह 08 वर्षीय लड़की ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर जान दे दी।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिले की शहर कोतवाली क्षेत्र के सर्रोई बाजार में रविवार की सुबह एक 08 वर्षीय लड़की रिया ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। बताया जाता है कि कछवा निवासी राम सागर सरोज थाना क्षेत्र के सर्रोई बाजार में परिवार के साथ रहकर मजदूरी का काम करता था। उसके साथ पत्नी के अतिरिक्त पुत्री बिंदिया (13), रिया (08), नंदिनी (06) व पुत्र शिवा (04) भी रहते थे। सुबह पति-पत्नी मजदूरी के लिए निकल गए। सभी बच्चे घर के बाहर खेल रहे थे।

इसी बीच रिया ने कमरा अंदर से बंद पंखे में साड़ी से लटककर फांसी लगा लिया या धोखे से खेल-खेल में फांसी लग गई ‌‌। इसकी जानकारी किसी को नहीं हो सकी। बच्चों ने पहले तो कमरे का दरवाजा खटखटाया, जब दरवाजा नहीं खुला तो शोर शराबा मचाना शुरू कर दिया। बच्चों का शोर शराबा सुनकर मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई।

लोगों को कुछ अनहोनी की आशंका हुई। पड़ोसियों ने कमरे के पीछे लगी खिड़की से देखा तो रिया फांसी के फंदे से लटककर रही थी। स्थानीय लोगों ने उसके मां-बाप को फोन करने के बाद पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस मकान की छत पर लगे टिन को हटवाकर कमरे में घुस गई। शव को नीचे उतरवाकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।