नई दिल्ली, संसद भवन परिसर में रक्षा एवं अनुसंधान विभाग (डीआरडीओ) ने सांसदों के लिए एक रक्षा प्रदर्शनी का आयोजन किया है। आज सुबह लोकसभा की कार्यवाही शुरू होने पर अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने सदस्यों को इस प्रदर्शनी के बारे में सूचित किया और कहा कि कई बार सांसद जिज्ञासा प्रकट करते हैं कि डीआरडीओ किस प्रकार का काम कर रहा है। अध्यक्ष ने कहा कि इस प्रदर्शनी का आयोजन डीआरडीओ की मेहनत और उसके अनुसंधान कार्यो को प्रदर्शित करने के लिए किया गया है जिसमें कई मिसाइलों को भी सांसदों के देखने के लिए रखा गया है। महाजन ने कहा कि प्रदर्शनी का आयोजन सांसदों को यह बताने के लिए किया गया है कि हमारे महान वैज्ञानिकों डा. एपीजे अब्दुल कलाम, आर चिदम्बरम ने कितने महान रक्षा अनुसंधान कार्य किए हैं। उन्होंने सांसदों से अपील की कि वे सभी इस प्रदर्शनी को जाकर देखें।