मुंबई, दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर और गायिका कविता सेठ ने रोटरी क्लब ऑफ मुंबईस की द अंशुल डॉट सेकसरिया पेडिएट्रिक ऑर्थोपेडिक सर्जरी प्रोजेक्ट परियोजना को दान में एक-एक लाख रुपए दिए। इस परियोजना का मकसद ऐसे 100 बच्चों की सर्जरी में मदद करना है, जिनके माता-पिता उनका इलाज करा पाने में समर्थ नहीं हैं।
कविता ने एक बयान में कहा, मेरे लिए इस परियोजना के साथ जुड़ना सम्मान की बात है। अगर ये एक लाख रुपये किसी का जीवन बचा सकते हैं, तो यह इन पैसों का सबसे अच्छा इस्तेमाल है। गायिका ने कहा, मेरे अलावा, सचिन भी इस परियोजना का समर्थन कर रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि और भी कई लोग इसमें मदद करेंगे। कविता और सचिन के अलावा, पूर्व पुलिस आयुक्त राकेश मारिया और प्रमुख आयकर आयुक्त सुमंत सिन्हा ने भी इस परियोजना का समर्थन किया है।