Breaking News

प्रधानमंत्री मोदी रणनीति बनाने के लिये मुख्यमंत्रियों के साथ करेंगे बातचीत

नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना महामारी से लड़ने के लिए आगामी रणनीति बनाने की खातिर देश के मुख्यमंत्रियों के साथ 11 अप्रैल को बातचीत करेंगे।

सूत्रों के अनुसार श्री मोदी इन मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बातचीत करेंगे और स्थिति का जायजा लेंगे।

अजित डोभाल और मौलाना साद की गुप्त मुलाकात पर उठा बड़ा सवाल ?

कोरोना संकट को सुलझाने के लिए श्री मोदी की मुख्यमंत्रियों के साथ यह दूसरी बार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग होगी। आज श्री मोदी ने इस मुद्दे पर सर्वदलीय बैठक की।

सूत्रों के अनुसार श्री मोदी लॉकडाउन बढ़ाने के बारे में इन मुख्यमंत्रियों की राय और सुझाव भी लेंगे तथा इस रोग से लड़ने में पेश आ रहीं उनकी परेशानियों और दिक्कतों को भी सुनेंगे।

कोरोना जांच अब होगी बिल्कुल मुफ्त, सुप्रीम कोर्ट का आदेश

कुछ राज्यों ने लॉकडाउन बढ़ाने की मांग की है तो केरल ने राज्य में चरणबद्ध तरीके से लॉकडाउन करने और खोलने का भी सुझाव दिया है।

सूत्रों के अनुसार बैठक में मुख्यमंत्री अपने राज्यों में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए चिकित्सा सुविधाओं की आपूर्ति की भी मांग कर सकते हैं और एक-दूसरे को अपने उठाये गये कदमों से भी अवगत कराएंगे।

लाकडाऊन के दौरान, घरेलू हिंसा व बाल उत्पीड़न की घटनायें बढ़ी