सचिन तेंदुलकर के कई रिकॉर्ड को हुआ एलेस्टर कुक से खतरा

sachinनई दिल्ली,  भारत में क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले और दुनिया के सर्वकालिक महान बल्लेबाजों में शुमार सचिन तेंदुलकर के कई टेस्ट रिकॉर्ड को इंग्लैंड के कप्तान एलेस्टर कुक से खतरा पैदा हो गया है। कुक इस समय बांग्लादेश के खिलाफ इंग्लैंड की टेस्ट टीम के कप्तान हैं और उन्होंने दूसरे टेस्ट में शामिल होकर इंग्लैंड की ओर से सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने का रिकॉर्ड बनाया है। कुक अभी तक 134 टेस्ट खेल चुके हैं। कुक की उम्र अभी केवल 31 साल है। सचिन के नाम 200 टेस्ट मैच खेलने का विश्व रिकॉर्ड है। अगर कुक कुछ और साल तक अपनी फिटनेस कायम रख सके तो वह सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने के इस रिकॉर्ड को अपने नाम कर सकते हैं। इसके अलावा कुक टेस्ट मैचों में 10 हजार रन बनाने वाले अकेले इंग्लिश खिलाड़ी हैं।

सचिन के नाम टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने का भी रिकॉर्ड है। उन्होंने टेस्ट में 15,921 रन बनाए हैं। कुक अगर 200 टेस्ट खेल पाने में सफल रहे तो वह सचिन के सबसे ज्यादा रनों के रिकॉर्ड को भी तोड़ सकते हैं। कुक ने सचिन के रिकॉर्ड तोड़ने की संभावना पर हामी भी भरी है। उन्होंने कहा है, आजकल इतने ज्यादा टेस्ट होने लगे हैं कि सचिन का रिकॉर्ड टूट सकता है। 70 टेस्ट खेलना बड़ी बात नहीं है। हालांकि वह परिवार से दूर रहने को लेकर थोड़े निराश भी हैं। उन्होंने कहा है कि इसकी कीमत परिवार से दूर रहकर चुकानी पड़ती है। इंग्लैंड को अगले एक साल में 14 टेस्ट मैच खेलने हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button