सड़क किनारे विस्फोट से 10 सैन्य अधिकारियों की मौत

गरिसा, केन्या-सोमालिया सीमा के निकट गरिसा काउंटी में शनिवार को सड़क किनारे विस्फोट में कम से कम 10 सैन्य अधिकारियों की मौत हो गयी। एक सैन्य अधिकारी ने यह जानकारी दी।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि लीवोई और दमाजले के बीच देगोह सड़क पर अल-शबाब के आतंकवादियों द्वारा लगाए गए एक संदिग्ध विस्फोटक उपकरण (आईईडी) की चपेट में आने से सेना के वाहन में हुये विस्फोट से हरारेह जनरल सर्विस यूनिट (जीएसयू) कैंप के 10 सुरक्षा अधिकारियों की मौत हो गयी।

उन्होंने कहा कि विस्फोट से वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है अभी तक किसी की पहचान नहीं हो सकी है। उन्होंने कहा कि आतंकवादियों की धर पकड़ के लिये कई सुरक्षा अधिकारियों को घटना स्थल पर भेजा गया है। केन्या में पुलिस महानिरीक्षक हिलेरी मुथंबाई ने बताया कि यह घटना अपराह्न चार बजे हुयी। हमलावरों की तलाश के लिये घटनास्थल पर अतिरिक्त सुरक्षबलों को भेजा गया है।

श्री मुथंबाई ने कहा, “ दुर्भाग्य से हमने कुछ अधिकारियों को खो दिया, उनका वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है।” घटना की जांच शुरु कर दी गयी है।

Related Articles

Back to top button