लखनऊ, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने सोमवार को विधानसभा अध्यक्ष पद के लिये नामांकन दाखिल किया और किसी अन्य उम्मीदवार का नामांकन ना होने के कारण उनका निर्विरोध चुना जाना तय हो चुका है हालांकि इसकी आधिकारिक घोषणा मंगलवार को की जायेगी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ,उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य,ब्रजेश पाठक,कैबिनेट मंत्री सूर्य प्रताप शाही,सुरेश कुमार खन्ना और डा संजय निषाद समेत अन्य भाजपा विधायकों और विधान परिषद सदस्यों की मौजूदगी में श्री महाना ने नामांकन दाखिल किया।
विधानसभा के सूचना अधिकारी करमेश प्रताप सिंह ने कहा कि सभी विपक्षी दलों के नेताओं ने विधानसभा अध्यक्ष पद के लिये श्री महाना के नाम का प्रस्ताव दिया। इनमें मुख्य विपक्षी समाजवादी पार्टी (सपा) विधानमंडल दल के नेता अखिलेश यादव, कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना और जनसत्ता दल (लोकतांत्रिक) नेता रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया शामिल थे।