Breaking News

मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने विकास कार्यो का किया स्थलीय निरीक्षण, बरेली पहुचे

लखनऊ,  उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने बरेली में  विकास कार्यो का स्थलीय निरीक्षण किया।
मुख्य सचिव ने पहले आंवला तहसील जंहा उन्होंने लिलोर झील के साथ अन्य प्राचीन स्थलों का दौरा किया और वृक्षरोपण किया उसके बाद  ग्राम  भरतोल में खाद्य विभाग द्वारा  बनाये गये देश के अन्नपूर्णा सुपर मार्केट का किया निरीक्षण  यह मार्केट अपने अद्वितीय और प्रामुख्यता से देशभर में मशहूर हो चुका है
सुपर मार्केट में एक अन्नपूर्णा सेंटर भी स्थापित किया गया है, जहां नागरिकों को विभिन्न सरकारी योजनाओं मे पंजीकरण कराने के की सुविधा सी एच सी के तहत दी जायेगी
इस मौके पर मुख्य सचिव ने कहा कि अनपूर्णा शॉप बनने से राशन वितरित मे पारदर्शिता आएगी और साथ ही अनाज के साथ साथ इस दुकान पर जो सीएचसी की सुविधा मिल रही है वह लोगों के लिए योजनाओं का लाभ पाने की राह को आसान करेगी…
उन्होंने सरकार के कार्यों की सरहाना करते हुए कि कहा प्रदेश की सरकार सुशासन की सरकार है प्रदेश की सरकार बिना भेदभाव देश की जनता के लिए काम कर रही है…