लखनऊ, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की विशिष्ट सोच के तहत पहली बार आयोजित की जा रही सद्भावना यात्रा एक अनोखी पहल है। इसका उद्देश्य राष्ट्रीय एकता और अखण्डता बनाए रखने के साथ ही पारस्परिक सद्भाव को और सुदृढ़ करना है। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने सरकारी आवास पर स्कूली छात्रों के एक दल को जम्मू-कश्मीर राज्य की सद्भावना यात्रा के लिए हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। यह दल 22 मई से 30 मई, 2016 तक जम्मू-कश्मीर का भ्रमण करेगा। छात्रों के साथ एक सांस्कृतिक दल भी भेजा गया है।
यह यात्रा पाइलेट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू की गई है। इसके लिए प्रदेश के विभिन्न जनपदों के शासकीय, वित्तपोषित, स्व-वित्तपोषित व केन्द्रीय विद्यालय संगठन द्वारा संचालित विद्यालयों के कक्षा-9 से कक्षा-12 तक के 35 बच्चों चयन किया गया है। शिक्षा, खेल, पर्यावरण संरक्षण, संस्कृति, कला के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों का चयन इस यात्रा के लिए किया गया है। सैन्य बल के सहयोग व संरक्षण में सद्भावना दल को जम्मू-कश्मीर राज्य के विभिन्न स्थलों का भ्रमण कराया जायेगा, जिससे इन छात्रों को क्षेत्रीय कला, संस्कृति, कार्यशैली, आम-जनमानस की जीवनशैली आदि के सम्बन्ध में बेहतर जानकारी हासिल हो सकेगी। यह बच्चे उत्तर प्रदेश विशेषकर अवध प्रांत की कला, संस्कृति, जीवन शैली आदि के बारे में अपने विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से वहां के लोगों के साथ पारस्परिक संवाद व सम्पर्क स्थापित कर अवगत करायेंगे। छात्रों की दल के साथ भेजा गया सांस्कृतिक दल उत्तर प्रदेश की विभिन्न कलाओं विशेषकर अवधी कला व संस्कृति की झांकी वहां के लोगों के लिए प्रस्तुत करेगा।