सनी देओल को लेकर क्या बोले अनुपम खेर

 

मुंबई,  दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने सनी देओल की प्रशंसा करते हुए कहा है कि वह बॉलीवुड में एक खरे और मजबूत इरादों वाले व्यक्ति हैं। अनुपम ने  ट्विटर पर सनी के साथ अपनी एक तस्वीर साझा की। तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा, फिल्म उद्योग के अपने सबसे पसंदीदा और खरे व्यक्ति से मिलकर खुश हूं। नरम दिल और मजबूत इरादों वाले सनी देओल।

सनी और अनुपम ने चालबाज, सलाखें, समुंदर और डर समेत कई फिल्मों में काम किया है। अनपुम इन दिनों टॉयलेट: एक प्रेम कथा में नजर आ रहे हैं। उनकी आगामी फिल्म द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर है, जिसमें वह पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की भूमिका में नजर आएंगे। वहीं, सनी अपने बेटे करन को फिल्म पल पल दिल के पास के साथ लॉन्च करने जा रहे हैं।

फिल्म का शीर्षक सनी के पिता और दिग्गज अभिनेता धर्मेद्र की फिल्म ब्लैकमेल के लोकप्रिय गीत से प्रेरित है। फिल्म को मनाली की खूबसूरत वादियों में फिल्माया जा रहा है। इसका निर्देशन खुद सनी करेंगे। करन को लॉन्च करने के लिए जी स्टूडियो ने सनी के साथ हाथ मिलाया है।

Related Articles

Back to top button