सनी लियोन नजर आएंगी सीरियल ‘भाबी जी घर पर हैं’ में

sunny-in-bhabhiji-580x337मुंबई,  एक्ट्रेस सनी लियोन ने रिएलिटी शो बिग बॉस और स्प्लिट्सविला के जरिए टी.वी. के स्क्रीन पर भी अपना जलवा बिखेर चुकी हैं।  सनी जल्द ही मशहूर टी.वी. सीरियल भाबी जी घर पर हैं से टी.वी. सीरियल में भी में कदम रखने जा रही हैं। सनी ने सीरियल के लिए  शूटिंग शुरू कर दिया है। सीरियल में आए सीक्वेंस के हिसाब से सनी उस सड़क से गुजरेंगी, जहां विभूती जी और तिवारी जी का पिरवार रहता है। उस दौरान सनी अपने फिल्म के डायरेक्टर के साथ नजर आएंगी।

सनी के साथ शूटिंग के एक्सपीरियंस को शेयर करते हुए शुभांगी अत्रे यानी अंगूरी भाभी ने में कहा, मुझे सनी के साथ काम कर के बहुत खुशी हो रही है. उन्होंने बिना किसी हिचकिचाहट के बहुत ही आसानी से अपना काम पूरा किया। वहीं अत्रे ने कहा, सनी अपनी को-एक्टर के साथ बहुत ज्यादा सहज हैं। उम्मीद है कि सीरियल में सनी की एन्ट्री से दर्शक काफी खुश होंगे।

Related Articles

Back to top button