Breaking News

चीन में कोरोना वायरस से अब तक हुई इतने लोगों की मौत

बीजिंग, चीन में खतरनाक कोरोना वायरस से 10 और लोगों की मौत के बाद इस महामारी से मरने वालो की संख्या बढ़कर 3199 हो गयी जबकि 80844 लोग इस वायरस से संक्रमित हैं।

चीन की राष्ट्रीय स्वास्थ्य समिति ने रविवार को यह जानकारी दी। समिति ने कहा,“ राष्ट्रीय स्वास्थ्य समिति को देश के 31 प्रांतों से मिली जानकारी के अनुसार अब तक करीब 80844 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि की गयी है और पिछले दिनों करीब 1370 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है।” पिछले 24 घंटों के दौरान चीन में कोरोना वायरस से 10 मौते हुयी है और 20 नए मामले सामने आए हैं।

गौरतलब है कि चीन के हुबेई प्रांत की राजधानी वुहान से पैर पसारने वाले जानलेवा कोरोना वायरस की चपेट में विश्व के 135 से अधिक देश आ गये हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के बीच इसे वैश्विक महामारी घोषित किया है।