लखनऊ, यूपी चुनाव की तारीख जितनी नजदीक आ रही हैं, उतनी ही ज्यादा चहल कदमी राजनीतिक पार्टियों में देखने को मिल रही है। इस दौरान सबसे ज्यादा कयासों का बाजार सपा और कांग्रेस के गठबंधन को लेकर गर्म है। बताया जा रहा है कि उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनावों में महागठबंधन तय हो गया है जिसमें समाजवादी पार्टी, कांग्रेस और राष्ट्रीय लोकदल शामिल हैं। सीटों के बंटवारे पर ये चर्चा हैकि उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों में से सपा 303, कांग्रेस 78 और रालोद 22 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। अखिलेश यादव की सहमति के बयान ने इस खबर को मजबूती प्रदान करने का काम किया है और आज भी उन्होंने गठबंधन की तरफ इशारा किया। उन्होंने कहा कि इस बारे में मैं पहले भी कह चुका हूं, जो भी फैसला लेना है वह नेताजी करेंगे। वैसे तो हम बहुमत की सरकार बना रहे हैं लेकिन गठबंधन हो जाता है तो हमारी पार्टी को 300 से ज्यादा सीटें मिलेंगी। लेकिन पूरी तरह से इस बात की किसी ने आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की है।
आखिरकार कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर ने इस पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने इस तरह की अटकलों को अनुमान पर आधारित बताया। राज बब्बर ने कहा है कि उनकी पार्टी के नेतृत्व ने गठजोड़ को लेकर उनसे कोई बातचीत नहीं है। ऐसे में गठबंधन की बातों से पार्टी कार्यकर्ता भ्रमित होता है। बब्बर ने अखिलेश के गठबंधन वाले बयान पर कहा, गठबंधन के विषय में मेरे पास कोई जानकारी नहीं है और न ही मेरी पार्टी ने मुझसे ऐसी कोई संभावना तलाशने को कहा है। ये सब बातें सिर्फ अनुमानों पर आधारित हैं। उन्होंने आगे कहा कि जैसे अखिलेश जी कहते हैं कि गठबंधन पर फैसला नेता जी मतलब सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव करेंगे, वैसे ही हम भी इस मामले को पार्टी नेतृत्व पर छोड़ते हैं। फिलहाल हम अपने बलबूते चुनाव लड़ रहे हैं।