सपा नेता मुरली अयोध्या से सैफई तक साइकिल यात्रा पर रवाना

अयोध्या, समाजवादी पार्टी (सपा) के युवा नेता मुरली यादव समाजवादी साइकिल यात्रा पर रविवार को अयोध्या से इटावा के सैफई के लिए रवाना हो गए।
वह सपा मुखिया रहे पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि पर 10 अक्टूबर को सैफई पहुंचेंगे। अयोध्या की बीकापुर विधानसभा के मुमताज़ नगर- घाटमपुर से समाजवादी पार्टी की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने के लिए सपा नेता मुरली यादव ने ”साइकिल यात्रा” का आज शुभारंभ किया गया। सपा नेता फिरोज़ खान गब्बर ने हरी झंडी दिखाई।
समाजवादी साइकिल यात्रा को रवाना करते हुए सपा नेता फिरोज खान गब्बर ने कहा कि मुलायम सिंह यादव ने सामाजिक न्याय की स्थापना और समानता पर आधारित समाज के निर्माण के लिए समाजवादी पार्टी की नींव रखी थी। आज उनके पदचिह्नों पर चलते हुए सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव उस समाजवादी परंपरा को नई दिशा और नई ऊर्जा दे रहे हैं। यह साइकिल यात्रा मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि 10 अक्टूबर को उनकी समाधि स्थल पर समाप्त होगी। समाजवादी साइकिल यात्रा में दीपू यादव, मोहन यादव, रविशंकर यादव एवं बलधारी यादव भी शामिल हैं।