Breaking News

यूपी के पुलिसकर्मियों ने पेश की मानवता की मिसाल

बदायूं, अक्सर अपने रूखे स्वभाव और लापरवाह रवैये के कारण आलोचना का शिकार होने वाले उत्तर प्रदेश पुलिस के कर्मियों ने सोमवार को न सिर्फ एक नवजात की जान बचायी बल्कि उसे गोद लेकर समाज के बीच एक अनूठी मिसाल कायम की है।

दरअसल, बदायूं में यूपर 100 की टीम काे सूचना मिली कि पुलिस लाइन के निकट नाले में किसी ने एक नवजात बच्ची को फेंक दिया है। सूचना मिलते ही पुलिसकर्मियों ने बगैर एक पल गवायें घटनास्थल का रूख किया जहां गंदगी में लिपटी मासूम अचेतावस्था में थी।

आरक्षी ऋषिपाल,श्रीनिवास,आदित्य कुमार,उपनिरीक्षक संतोष कुमार और नरेंद्र सिंह ने देखा कि बच्ची जीवित है,अपने हाथ पैर चला रही है। आरक्षी ऋषिपाल तुरंत नाले में उतर गए और बच्ची को सकुशल बाहर निकाल कर ले आये। बच्ची नाल से जुड़ी हुई थी।

पुलिसकर्मियों ने यूपी100 की पीआरवी 1275 को बुलाकर तत्काल जिला अस्पताल बदायूँ लेकर गए जहाँ बच्ची का नाल अलग कर जरूरी उपचार दिया गया। बच्ची को आरक्षी श्रीनिवास और उनकी पत्नी के द्वारा गोद ले लिया गया है। पुलिस कर्मियों की चहुंओर प्रशंसा हो रही है।