नयी दिल्ली , कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ समाजवादी पार्टी काे समान विचारधारा वाली पार्टी बताते हुये आज उम्मीद जतायी कि पार्टी में जारी उठापटक से उत्पन्न संकट का जल्द हल निकल जायेगा।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने प्रेस ब्रीफिंग में उत्तर प्रदेश में सपा में चल रही उठापटक के बाबत पूछे गये सवालों के जवाब में कहा कि सपा में जो कुछ भी हो रहा है, वह उसका अंदरूनी मामला है। इसलिए कांग्रेस इस पर कोई टिप्पणी नहीं कर सकती। हालाँकिए उन्होंने उम्मीद जतायी कि सपा में जारी संकट का जल्द समाधान हो जायेगा।
सपा को समान विचारधारा वाली पार्टी बताते हुये कांग्रेस नेता ने कहा कि दोनों ही दल सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ लडाई लड रहे हैं। उल्लेखनीय है कि सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव और उनके बेटे मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के बीच उठापटक चल रही है। इस बीचए राज्य के आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस और सपा के गठबंधन के काेशिशों की चर्चा भी राजनीतिक गलियारों में चल रही है।