लखनऊ, अखिलेश यादव के पूरी तरह से पार्टी की बागडोर अपने हाथ में लेने के बाद समाजवादी पार्टी निकाय चुनाव में धमाल करने के इरादे से उतरेगी. पार्टी ने इसकी तैयारी कर ली है.
अखिलेश यादव ने आज समाजवादी पार्टी के कार्यालय में भाजपा, बसपा तथा कांग्रेस के कई नेताओं को पार्टी में शामिल कराया. प्रदेश के विधानसभा चुनावों के बाद सभी की नजर निकाय चुनाव पर आकर टिक गयी है.
प्रदेश में समाजवादी पार्टी निकाय चुनाव में मुख्य लड़ाई भाजपा से मान रही है. समाजवादी पार्टी ने आज भाजपा को झटका दिया है. पार्टी ने भाजपा के गोरखपुर के नेताओं को अपने दल में शामिल कराया है. अखिलेश यादव आज पार्टी कार्यालय पर प्रेस कांफ्रेंस कर रहे थे.
इस दौरान गोरखपुर से भाजपा के जिला पंचायत सदस्य के पूर्व प्रत्याशी अरविंद मिश्रा सपा में शामिल हो गए. इसके साथ ही आज विभिन्न दलों से आये 13 अन्य नेता भी समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए हैं. उत्तर प्रदेश के निकाय चुनाव का बिगुल बजते ही सभी पार्टियां अपनी तैयारियों में लग गयी है.