सभी एअरलाइनों के लिए राष्ट्रीय नो फ्लाई सूची का प्रस्ताव

नई दिल्ली, नागर विमानन मंत्रालय ने घरेलू एयरलाइनों में यात्रा के दौरान बुरा व्यवहार करने वाले यात्रियों के विमान यात्रा करने पर प्रतिबंध लगाने वाली राष्ट्रीय सूची तैयार करने के वास्ते नियमों का प्रारूप आज जारी कर दिया। यह कदम शिवसेना सांसद रविंद्र गायकवाड़ की संलप्तिता वाली उस घटना के बाद उठाया गया है जिसमें उन्होंने एयर इंडिया के एक स्टाफ पर हमला कर दिया था।
इस घटना के बाद कंपनी ने उन पर प्रतिबंध लगा दिया था और फिर अन्य राष्ट्रीय एयरलाइनों ने भी उनके विमान यात्रा करने पर प्रतिबंध लगा दिया था। हालांकि उन पर लगा प्रतिबंध बाद में हटा दिया गया था। नियम बुरे व्यवहार को तीन श्रेणियों में विभाजित करता है और तीन महीने, छह महीने और दो साल या इससे भी ज्यादा वक्त तक बिना किसी सीमा के उड़ान पर प्रतिबंध लगाने की सिफारिश करते हैं।