नई दिल्ली, केंद्रीय संस्कृति मंत्री महेश शर्मा ने आज लोकसभा में बताया कि भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के संरक्षण वाले सभी स्मारकों और पुरातात्विक महत्व के स्थानों को पॉलीथिन मुक्त क्षेत्र घोषित किया गया है।
एएसआई ने कुल 3686 ऐतिहासिक स्मारकों और पुरातत्व स्थलों को राष्ट्रीय महत्व के स्थानों के रूप में संरक्षित घोषित किया है। शर्मा ने एक प्रश्न के उत्तर में बताया कि एएसआई ने सभी स्मारकों और पुरातात्विक महत्व के स्थानों को पॉलीथिन मुक्त क्षेत्र घोषित किया गया है। उन्होंने कहा कि संस्कृति मंत्रालय ने सभी राज्यों के मुख्य सचिवों को पत्र लिखे हैं और इस दिशा में उनके सक्रिय सहयोग की मांग की है। एक अन्य प्रश्न के उत्तर में मंत्री ने बताया कि मौजूदा वित्त वर्ष में सितंबर महीने तक स्मारकों और संग्रहालयों में टिकट बिक्री से 80.47 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया गया है। हरियाणा के हिसार में पुरातात्विक महत्व वाले राखीगढ़ी के संबंध में दुष्यंत चौटाला के प्रश्न के उत्तर में शर्मा ने कहा कि सरकार ने इससे संबंधित विषयों के अध्ययन के लिए एक समिति बनाई है जो अपना काम कर रही है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में कुछ बस्तियां बस जाने से पुरातत्व सर्वेक्षण के काम पर असर पड़ा है लेकिन काम जारी है।