Breaking News

समाचार बुलेटिन, रात्रि 8 बजे -18.03.2017

news buletan 85लखनऊ,18.03.2017,  प्रस्तुत है, रात्रि 8 बजे की समाचार बुलेटिन मे, आज दिन भर की प्रमुख खबरें-

yogi-aditynathयूपी मुख्यमंत्री के लिये, योगी आदित्यनाथ के नाम पर लगी मोहर

नई दिल्ली,  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद को लेकर योगी आदित्यनाथ  के नाम पर सहमति बन गई है। उनके नाम का प्रस्ताव विधायक सुरेश खन्ना रखा है। भाजपा विधायक मंडल दल ने यह फैसला लिया । हाईकमान ने विधायक दल के नेता चुनाव के लिये केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू और पार्टी महासचिव भूपेंद्र यादव को नियुक्त किया था। लोक भवन मे हुई, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद के ,आगे पढ़ने के लिये क्लिक करें-

yogiयूपी मे योगीराज, साथ मे दो उप मुख्यमंत्री भी

नई दिल्ली,  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद पर योगी आदित्यनाथ  को चुन लिया गया है। उनके नाम का प्रस्ताव विधायक सुरेश खन्ना रखा है।इसी के साथ दो उप मुख्यमंत्री भी मनोनीत किये गयें हैं। ये नाम हैं- केशव प्रसाद मौर्या और दिनेश शर्मा।  भाजपा विधायक मंडल दल ने यह फैसला लिया । लोक भवन मे हुई, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद के लिये विधायक दल की बैठक में योगी आदित्यनाथ का औपचारिक चयन हो गया और अधिकृत तौर पर इसकी घोषणा कर दी गयी।योगी आदित्यनाथ भाजपा के सांसद हैं और,आगे पढ़ने के लिये क्लिक करें-

cmत्रिवेंद्र सिंह रावत बने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री,7 कैबिनेट और 2 राज्यमंत्रियों ने ली शपथ

देहरादून, त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उत्तराखंड राज्य के नौवें मुख्यमंत्री के रूप में  शपथ ली. शपथ-ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल हुए. मुख्यमंत्री  के अलावा,नौ मंत्रियो ने शपथ ली है. नौ मंत्रियो मे सात कैबिनेट और दो राज्य मंत्री हैं. मंत्रिमंडल मे कांग्रेस के बागी पांच नेताओं को भी शामिल किया गया है. राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रचारक रहे त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शनिवार तीन बजे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली.त्रिवेंद्र सिंह रावत के बाद,आगे पढ़ने के लिये क्लिक करें-

SHASHI THAROORशशि थरूर ने खुद को प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार से जुड़े ऑनलाइन अभियान को किया खारिज

तिरुवनंतपुरम,  संयुक्त राष्ट्र के पूर्व राजनयिक और कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने 2019 के लोकसभा चुनाव में संप्रग की ओर से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में खुद को पेश करने के ऑनलाइन याचिका अभियान को खारिज किया है। तिरूवनंतपुरम से सांसद थरूर ने फेसबुक पर अपने एक पोस्ट में अभियान चलाने वाले लोगों से इसे वापस लेने को कहा। उन्होंने कहा,आगे पढ़ने के लिये क्लिक करें-

income taxआयकर विभाग ने 448 करोड़ रुपये का कर नहीं चुकाने वालों की सूची सार्वजनिक की

नई दिल्ली,  आयकर विभाग ने ऐसी 29 कंपनियों और लोगों के नाम सार्वजनिक किये हैं जिनके ऊपर 448.02 करोड़ रुपये का कर बकाया है और वह उसका भुगतान नहीं कर रहे हैं। बकाया कर नहीं चुकाने वालों के नाम सार्वजनिक कर उन्हें शर्मिंदा करने की रणनीति के तहत विभाग ने यह कदम उठाया है। देश के प्रमुख समाचार पत्रों में विज्ञापन जारी कर आयकर विभाग ने आयकर और कंपनी कर नहीं चुकाने वालों की सूची जारी की है। विभाग ने इन लोगों को बकाया कर जल्द से जल्द चुकाने की भी सलाह दी है। आयकर विभाग ने इससे पहले भी,आगे पढ़ने के लिये क्लिक करें-

pranab-mukherjee_650x400_संसदीय लोकतंत्र में पूरे देश को साथ लेकर चलने की आवश्यकता- प्रणब मुखर्जी

मुंबई,  राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने शुक्रवार को कहा कि संसदीय लोकतंत्र में हमें पूरे देश को साथ लेकर चलने की आवश्यकता है और सत्ता में विराजमान लोगों को इसका ख्याल रखना चाहिए कि विचार-विमर्श और सर्वसम्मति ही शासन का श्रेष्ठ रास्ता होता है। उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में भाजपा के शानदार जीत हासिल करने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दिए भाषण की सराहना करते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि विचार विमर्श और सर्वसम्मति ही शासन का श्रेष्ठ रास्ता होता है। मुखर्जी ने यहां इंडिया टुडे द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि,आगे पढ़ने के लिये क्लिक करें-

mukhtar-abbas-naqvi1एक लाख मदरसों में टॉयलेट का निर्माण करवाएगी सरकार

नई दिल्ली,  केंद्र ने अपने 3 टी मंत्र के कार्यान्वयन की दिशा में योजना बनाना शुरू कर दिया है जिसके तहत देश के एक लाख मदरसों में टॉयलेट निर्माण की योजना बनायी है। अल्पसंख्यक मामलों के केंद्रीय राज्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने आज कहा कि सरकार ने मिड-डे मिल योजना शुरू करने का निर्णय लिया है साथ ही अपने 3टी फॉर्मूला- टॉयलेट, टिफिन और टीचर के तहत शिक्षकों की गुणवत्ता में भी सुधार करने की योजना बनायी है। प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मीटिंग के बाद अंत्योदय भवन में अपने ऑफिस में पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया,आगे पढ़ने के लिये क्लिक करें-

Faggan-Singh-Kulasteसीजीएचएस के लाभार्थियों को सीधे नहीं मिलेंगे स्टेंट

नई दिल्ली,  केन्द्रीय स्वास्थ्य सेवा  के लाभार्थियों को स्टेंट की सीधी उपलब्धता की कोई व्यवस्था नहीं है उन्हें यह चिकित्सा उपकरण सीजीएचएस के पैनल में शामिल सरकारी अस्पतालों के जरिए उपलब्ध कराया जा रहा है। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने लोकसभा में एक लिखित उत्तर में यह जानकारी। उन्होंने बताया कि सीजीएचएस न तो स्टेंट की सीधी खरीद करता है और न ही लाभार्थियों को सीधे इन्हें उपलब्ध कराता है। ये उपकरण उन्हें सीजीएचएस के पैनल वाले अस्पतालों से देने की व्यवस्था है। जो अस्पताल इन्हें लाभार्थियों के लिए खरीदतें हैं, उन अस्पतालों को,आगे पढ़ने के लिये क्लिक करें-

 विस्तार से खबरें जानने के लिये ”news85 .in” पर जाकर पूरी खबरें पढ़ें-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *